जम्मू-कश्मीर से हटाए गए धारा 370 के बहाली की मांग को लेकर लगातार आवाज बुलंद करने वाले गुपकार गुट इन समय बीजेपी के निशाने पर बना हुआ है। बीते दिनों जहां गुपकार गुट पर हमला बोलते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तीखे शब्दों के बाण छोड़े थे। वहीं इस बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस समूह के कंधे पर बदूक रखकर कांग्रेस को निशाना बनाया है।
धारा 370 को लेकर कांग्रेस पर लगाया आरोप
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जम्मू कश्मीर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी का जो दोहरा रवैया है। वो राष्ट्रीय एकता के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रीय अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस उनका साथ दिया है, जिन्होंने अलगाव को बढ़ावा देते है। जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर ये चेहरा सामने आया है। जम्मू कश्मीर मे धारा 370 छल से लागू करके कांग्रेस मे ना सिर्फ अलगाववाद को बल दिया बल्कि आतंक को भी बढ़ावा दिया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी जी ने धारा 370 और 35A हटाकर, एक भारत श्रेष्ठ भारत को बताना दिया है। धारा 370 को हटाने के बाद वहां की कोई पार्टियों ने मिलकर गुपकार समझौता किया है, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है। पी चिदम्बरम, गुलाम नबी इसका सपोर्ट करते हैं।
यह भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी कश्मीर घाटी, बेनकाब हुई आतंकियों की बड़ी साजिश
आपको बता दें कि अभी दो दिन पहले अमित शाह ने गुपकार गुट को गुपकार गैंग करार दिया था और कांग्रेस से एक बड़ा सवाल पूछा था। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से सवाल पूछते हुए कहा था कि ये गैंग जम्मू-कश्मीर में विदेशी ताकतों का दखल चाहता है, हमारे राष्ट्र ध्वज का अपमान करता है? क्या सोनिया और राहुल गांधी इसका समर्थन करते हैं? उन्होंने कहा था कि वे गुपकार गुट को कहना चाहते हैं कि ये लोग देश के मूड के साथ चलें, वर्ना खत्म हो जाएंगे।