गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी कश्मीर घाटी, बेनकाब हुई आतंकियों की बड़ी साजिश

कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों द्वारा चलाया जा रहा अभियान अपने पूरे उफान पर है। इस अभियान के तहत एक के बाद एक आतंकियों का सफाया होता जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार सुबह नगरोटा में सुरक्षाबलों ने एनकाउन्टर में चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी कश्मीर घाटी में एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे।  सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किये हैं।

कश्मीर घाटी जाने की फिराफ में थे आतंकी

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को आतंकियों के विषय में ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी। इस जानकारी के बाद नगरोटा में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। सुरक्षाबलों ने बान टोल प्लाजा के पास एक नाका लगाया, और आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू की गई। इसी चेकिंग अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी और जंगल की तरफ भागने लगे। हालांकि सुरक्षाबलों ने आतंकियों के इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया और चार आतंकियों को मार गिराया।

इस बात की जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि मारे गए सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे। मारे गए गए चार आतंकियों में से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि चौथे आतंकी के शव की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस एनकाउंटर में कुछ पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आई हैं। जम्मू के एसएसपी श्रीधर पाटिल भी मामूली रूप से घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: छठ पूजा को लेकर दिल्ली सरकार से भिड़ी बीजेपी, केजरीवाल को बताया नमकहराम

बताया जा रहा है कि ट्रक से ये चारों आतंकी कश्मीर घाटी में जाने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि जम्मू-श्रीनगर हाईवे के रास्ते पर सुरक्षाबलों ने चेकिंग लगाकर इन आतंकियों को घेर लिया और एनकाउन्टर में मार गिराया। हालांकि अभी तक इस बात को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि इन आतंकियों की संख्या कितनी थी।

दिलबाग सिंह ने कहा कि ये आतंकी किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे। लेकिन सुरक्षा बलों ने पहले ही इन्हें ढेर कर दिया। यह एनकाउंटर उस समय हुआ है जब डीडीसी के चुनाव होने वाले हैं। डीडीसी के लिए पहले चरण का 28 नवंबर को मतदान होना है।