मनावर से कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा की शादी में नेताओं का जमावड़ा लगा। यह दिन धार-सुसारी- मनावर-कुक्षी तहसील के भैंसलाई गांव सोमवार को इस भीषण गर्मी के दौर में राजनीतिक गर्मी भी दे गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी विधायक को बधाई देने के लिए पहुंचे। हीरालाल अलावा की शादी आदिवासी रीति-रिवाज से हुई। इस कारण मुख्यमंत्री ने भी विधायक के साथ कुछ समय के लिए हाथ मे तीर कमान लेकर नृत्य भी किया।
लगा दिग्गजों का जमावड़ा
दोपहर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी हीरालाल अलावा शादी की बधाई देने के लिए पहुंचे थे। उनके साथ कई पूर्व मंत्री और विधायक मौजूद रहे। इसके अलावा कांग्रेस से सुरेंद्र सिंह, हनी बघेल, विजयलक्ष्मी साधो, कांतिलाल भूरिया, सचिन यादव, प्राचीलाल मीणा भी पहुंचे। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा के प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल के साथ विधायक हीरालाल अलावा को शादी की बधाई देने के लिए पहुंचे।
शादी की राजनीतिक अहमियत
मनावर विधायक हीरालाल अलावा कांग्रेस की टिकट से चुनाव जीते थे पर वे आदिवासियों में अच्छी पैठ रखने वाले जयस के संरक्षक भी हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं उनकी शादी में भाजपा और कांग्रेस दोनों के प्रदेश स्तर के आला नेताओं का जमावड़ा कहीं ना कहीं आदिवासी वोट बैंक पर अपनी पैठ को ओर गहरी करना भी हो सकता है।
मुख्यमंत्री योगी ने अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के दिए निर्देश
इस कारण आई चर्चा में
सत्ता पक्ष से लेकर विपक्षी नेताओं तक को अपनी शादी का न्योता देने की एक वजह यह भी मानी जा रही है कि जयस 2023 के विधानसभा चुनाव में क्या निर्णय लेगा, यह अहम रहेगा। क्योंकि जयस मध्य प्रदेश से लेकर गुजरात राजस्थान तक अपनी पैठ बना रहा है। ऐसे में इस संगठन पर कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी की भी नजरें हैं, लेकिन विपक्षी नेताओं को भी न्योता देना चर्चा में बना हुआ है।