द्वितीय श्री बलदेव मेहता स्मारक टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जीटीबी कानपुर लीजेंड्स को 6 विकेट से हराया
लखनऊ। शिशिर पाण्डेय (81) व रामू यादव (61) की दमदार अर्धशतकीय पारियों से सीआईडी इलेवन ने द्वितीय श्री बलदेव मेहता स्मारक टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब फाइनल में जीटीबी कानपुर लीजेंड्स को 6 विकेट से हराकर जीत लिया।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर जीटीबी कानपुर लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 3 विकेट पर 189 रन का स्कोर बनाया।सलामी जोड़ी के 37 रन के कुल स्कोर पर लौटने के बाद कामरान अली (नाबाद 79 रन, 51 गेंद, 9 चौके, एक छक्का) व अब्दुल रहमान (नाबाद 58 रन, 31 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) ने अर्धशतक जड़ते हुए टीम को मजबूती दी।
सीआईडी इलेवन से रजनीकांत चतुर्वेदी, परवेज रिजवी, अमरदीप सिंह को 1-1 विकेट मिले। जवाब में सीआईडी इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन बनाकर खिताबी जीत हासिल की।टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज जीशान शफीक खाता भी नहीं खोल सके। उनके जोड़ीदार शैलेंद्र सिंह ने 30 रन बनाए। इसके बाद शिशिर पाण्डेय ने एक छोर पर जमे रहकर 59 गेंदों पर 10 चौके व 2 छक्के से नाबाद 81 रन बनाते हुए टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया।
उनका साथ देते हुए रामू यादव ने 28 गेंदों पर 4 चौके व 5 छक्के से आतिशी 61 रन बनाए। वहीं मयंक शर्मा ने नाबाद 13 रन जोड़े। जीटीबी कानपुर लीजेंड्स से धमेंद्र यादव, अब्दुल रहमान, शेख मोहम्मद मुश्ताक व अविनाश सिंह को 1-1 विकेट मिले।
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अब्दुल रहमान (जीटीबी कानपुर लीजेंड्स, 11 विकेट, 170 रन), बेस्ट बैटर सन्नी मेहरोत्रा (टीडीसी, 282 रन), बेस्ट बॉलर मोइन खान (सीआईडी, 10 विकेट), बेस्ट विकेटकीपर जीशान अजहर (सीआईडी) व बेस्ट फील्डर विवेक सिंह (क्रिएटिव कार्नर) चुने गए।अंत में मुख्य अतिथिगण विशाल मेहता (निदेशक, आदर्श भारतीय विद्यालय) व अविनाश सिंह (निदेशक अवीशा स्पोर्टिंग) ने पुरस्कार वितरित किए।
- Delhi Air Pollution: BS4, BS5 और BS6 में क्या है फर्क?, जानें कौन सी गाड़ी फैलाती है सबसे ज्यादा प्रदूषण
- डार्क सर्कल्स से परेशान हैं? ये आसान घरेलू नुस्खे अपनाएं, फिर लौटेगी आंखों की चमक
- प्रेगनेंसी के दौरान बढ़ जाता है हेपेटाइटिस का खतरा, इन बातों का रखें ख्याल
- संस्कृति कर्मी भी राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- Creta को सीधी चुनौती देने आ रही Mahindra की नई मिड-साइज SUV, बाजार में मचेगी हलचल
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine