ची…ची… जब डांस करते दिखे तो फैन्स खुद को रोक नहीं पाए

नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार गोविन्दा जिन्हें उनके चाहने वाले ची…ची… नाम से जानते हैं ट्विटर पर उनको डांस करते देख खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने उनकी डांस की खूबियों पर कमेंट्स की झड़ी लगा दी।

https://twitter.com/govindaahuja21/status/1321437260500234243

बता दें कि एक विज्ञापन की सीरीज में अब गोविंदा स्टारर एड भी शामिल हो गया है. इस एड में गोविंदा एक जिंगल पर डांस परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं। विज्ञापन में भी दिखाया गया है कि एक टीम एक्टर को हायर करना चाहती है और उसका ऑडीशन ले रही है। विज्ञापन चाहे जो भी मैसेज देना चाह रहा हो। गोविंदा के फैन्स के लिए तो अपने पसंदीदा कलाकार का स्क्रीन पर नजर आ जाना ही बहुत बड़ी बात है। गोविंदा के डांस वाले इस एड को एक्टर के फैन्स खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं। एक फैन ने सोशल मीडिया पर इस एड को शेयर करते हुए लिखा कि एड नंबर 1 आ गया है कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या कहता है। मनीष चौधरी ने लिखा आपके दर्शन हो गये यही काफी है। एड तो होता रहेगा।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में कश्मीर को लेकर चल रही थी मीटिंग, अचानक लगने लगे जय श्रीराम के नारे

फैन्स खुद को रोक नहीं पाए

गोविन्दा आहूजा का जन्म 21 दिसंबर 1963, जिन्हें गोविन्दा के नाम से जाना जाता है। एक भारतीय फिल्म अभिनेता, नर्तक और पूर्व राजनेता हैं जिन्होंने कई सारी हिन्दी फिल्मों में अभिनय किया है। अपने नृत्य कौशल के लिए जाने जाने वाले, गोविन्दा बारह फिल्मफेयर पुरस्कार में नामांकन, एक फिल्मफेयर विशेष पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार और चार ज़ी सिने पुरस्कार के प्राप्तकर्ता हैं। अभिनेता 2004 से 2009 तक भारतीय संसद के सदस्य थे। गोविंदा की पहली फिल्म 1986 में बनी इल्जाम थी और उन्होंने अब तक 135 से भी अधिक हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है। वे तेलुगु अभिनेताओं के लिए प्रेरणा के प्रमुख स्रोत रहे हैं और उनकी अभिनय और नृत्य शैली का आज तक तेलुगु फिल्म उद्योग में अनुसरण किया जाता है।