राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोल गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर सीबीआई की टीम छापेमारी के लिए पहुंची है. ये छापेमारी अग्रसेन गहलोत के जोधपुर स्थित घर के साथ ही अन्य ठिकानों पर चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, ये छापेमारी खाद घोटाले (fertilizer scam) को लेकर की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, अग्रसेन गहलोत पर आरोप है कि उन्होंने सब्सिडी वाले खाद की खरीदी में घपलेबाजी की है. ये मामला साल 2007 से 2009 के बीच का है, जब केंद्र में यूपीए-2 की सरकार थी.
घर के अलावा दुकान पर भी छापेमारी
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 7.30 से 8.00 बजे के बीच सीबीआई की टीम जोधपुर पहुंची और अग्रसेन की दुकान पर छापेमारी की. इसके बाद सीबीआई की टीम अग्रसेन गहलोत के घर पहुंची. ये छापेमारी साल 2007 से 2009 के बीच हुई कथित खाद खरीदी के मामले में की गई थी. अग्रसेन गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई हैं. वो अनुपम कृषि नाम की फर्म चलाते हैं. उस फर्क को लेकर साल 2020 में ईडी ने भी छापेमारी की थी. बता दें कि अशोक गहलोत लगातार इस बात की आशंका जताते रहे हैं कि केंद्रीय एजेंसियों का उनके खिलाफ दुरुपयोग हो सकता है.
जामा मस्जिद जाने का ऐलान करने वाले यति नरसिंहानंद नजरबंद, कहा- हिंदुओं को नहीं बचा पाएगी सरकार
किसानों की जगह कंंपनियों को बेची थी खाद!
अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत इंडियन पोटास लिमिटेड के डिस्ट्रीब्यूटर थे. उनपर सब्सिडी वाले पोटाश के वितरण की जिम्मेदारी थी. जिसे उन्होंने किसानों की जगह कंपनियों को बेच दिया.