पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को बड़ा कदम उठाते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इस इस्तीफे के साथ ही उन्होंने अपनी नई राजनीतिक पार्टी के नाम का ऐलान भी कर दिया है। हालांकि, अभी उनके नए सियासी दल को निर्वाचन आयोग का अनुमोदन प्राप्त नहीं हुआ है। निर्वाचन आयोग के समक्ष पंजीकृत होने के बाद ही उन्हें चुनाव निशान दिया जाएगा।

जानिए कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी का नाम
मिली जानकारी अनुसार, मंगलवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूरी तरह से कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया। उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा सौंपा है। इस इस्तीफे के साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के नाम की भी घोषणा कर दी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस रखा है।
आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच जारी सियासी लड़ाई की वजह से कैप्टन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस इस्तीफे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैप्टन ने कहा था कि कांग्रेस उनको सीएम पद से हटाने का प्लान बना रही थी, इसलिए उन्होंने खुद ही इस्तीफा दे दिया।
यह भी पढ़ें: अदालत ने बढ़ा दी अनिल देशमुख की मुश्किलें, सुनाया 6 नवंबर तक ईडी की कस्टडी का आदेश
इस दौरान कैप्टन ने नवजोत सिंह सिद्धू पर भी जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि सिद्धू के पाक प्रधानमंत्री और बाजवा से संबंध हैं। इस घटनाक्रम के बाद कैप्टन ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनके बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रहीं थी।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					