अदालत ने बढ़ा दी अनिल देशमुख की मुश्किलें, सुनाया 6 नवंबर तक ईडी की कस्टडी का आदेश

बीते सोमवार रात गिरफ्तार किये गए एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को विशेष अदालत में पेश किया। ईडी की मांग पर अदालत ने पूछताछ के लिए देशमुख को 6 नवंबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है। ईडी ने देशमुख को अपर सत्र न्यायाधीश पीबी जाधव के समक्ष दोपहर में पेश किया और पूछताछ के लिए देशमुख की हिरासत का अनुरोध किया। इसके बाद अदालत ने उन्हें एजेंसी की कस्टडी में भेज दिया।

अदालत ने मानी देशमुख के वकीलों की मांग

अदालत में अनिल देशमुख की ओर से भी दो अर्जी पेश की गई। इन अर्जियों में देशमुख की ओर से पेश हुए वकीलों ने अदालत से अनुरोध किया कि पूछताछ के दौरान वकीलों के उपस्थिति हो। साथ ही घर का खाना खाने और दवाई की इजाज़त दी जाए। दोनों की मांगों को अदालत ने मान लिया।

आपको बता दें कि अवैध वसूली मामले में फंसे अनिल देशमुख से बीते दिन ईडी ने मैराथन पूछताछ की। करीब 12 घंटों तक चली इस पूछताछ के बाद देर रात ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ईडी कार्यालय में रात बिताने के बाद देशमुख को सुबह करीब सवा 10 बजे अस्पताल ले जाया गया था।

यह भी पढ़ें: परमबीर के फरार होते ही शुरू हुई नई सियासी जंग, उद्धव सरकार के खिलाफ बीजेपी विधायक ने किया बड़ा दावा

अनिल देशमुख पर आरोप है कि उन्होंने राज्य के गृह मंत्री के रूप में सेवाएं देते हुए, देशमुख ने अपने पद का कथित तौर पर दुरुपयोग किया और बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के जरिए मुंबई में विभिन्न ‘बार’ और रेस्तरां से 4।70 करोड़ रुपये वसूले थे।