कनाडा न्यूज़ : फिटनेस के लिए रोज पी लिया इतना पानी कि टिकटॉक स्टार को होना पड़ा अस्पताल में भर्ती

कनाडा से एक होश उड़ा देने वाली खबर सामने आयी है। आपको बता दे, कनाडा में एक टिकटॉकर को वायरल फिटनेस चैलेंज के तहत 12 दिनों तक चार लीटर पानी पीने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, मिशेल फेयरबर्न नामक टिकटॉक इन्फ्लुएंसर ने एक वीडियो शेयर करके बताया कि ज्यादा पानी पीने से उनकी तबीयत खराब हो गई थी।

आपको बता दे, इस चैलेंज को एक्सेप्ट करने वाले सभी प्रतिभागीयों को दिन में तकरीबन 45 मिनट के वर्कआउट में दिन में रोज लगभग 10 पेज पढ़ने के साथ साथ रोजाना फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने के अलावा, शराब और स्ट्रक्चर्ड डाइट (Structured Diet) का पालन भी करना था।

लेकिन मिशेल ने 12 दिनों बाद विडियो में कहा कि वह खाना नहीं खा सकी, मिचली आ रही थी, कमजोरी महसूस हो रही थी और रात में बार-बार बाथरूम जाने की भी जरूरत पड़ी। डॉक्टरों के बाद मिशेल को सोडियम की गंभीर कमी बताई गई और उन्हें अधिक से अधिक आधा लीटर पानी पीने की सलाह दी गई। आपको बता दे, यह फिटनेस कार्यक्रम साल 2019 में एक पॉडकास्टर और एक सप्लीमेंट कंपनी के CEO एंडी फ्रिसेला द्वारा इसकी शुरुआत की गई थी, जिसका मतलब होता है ‘मस्तिष्क के लिए एक आयरनमैन’।

यह भी पढ़े : बिग बॉस ओटीटी 2 : अब होंगे ये 4 कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के बाहर, जानें अब कौन पंहुचा सीधा फिनाले में?

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button