बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे होगी देश की सबसे खूबसूरत रोड

लखनऊ। आगरा एक्सप्रेस वे के बाद अब उसी तर्ज पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बहुत ही खूबसूरत बनेगा। उत्तर प्रदेश सरकारी की महत्वाकांक्षी योजना बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, ओरैया और इटावा जिलों को लाभ मिलेगा। यात्रा सुगम होने के साथ समय की बचत होगी।

फोटो: साभार गूगल

क्या होगा खास

 बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिये 90 फीसदी जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है ।

बुदेंलखंड एक्सप्रेस वे पूरा हो जाने के बाद दिल्ली से चित्रकूट के सफर को मात्र छह घंटों में पूरा किया जा सकेगा।

इसके अलावा एक्सप्रेस वे के निर्माण से 50 हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

परियोजना की लम्बाई कुल 296.070 किमी.

एक्सप्रेसवे के निर्माण में कुल 04 रेलवे ओवर ब्रिज, 14 दीर्घ सेतु, 06 टोल प्लाजा, 07 रैम्प प्लाजा, 266 लघु सेतु, 18 फ्लाई ओवर का निर्माण भी किया जायेगा।

एक पेड़ को काटने पर लगाए जाएंगे तीन पेड़