बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम का दावा किया जा रहा था लेकिन बदमाशों ने सभी दावों की धज्जियां उड़ाते हुए शनिवार को पूर्णिया जिले के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के सरसी में बदमाशों ने राजद के नेता बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों से बेनी सिंह का शरीर छलनी कर दिया। भीड़ को धमकाते हुए कई राउंड हवा में फायरिंग करते हुए हत्यारे भाग निकले. इस वारदात से क्षेत्र में हडकंप मच गया . पूर्णिया जिला संवेदनशील जिले में आता है. जिसे लेकर अतिरिक्त सुरक्षा बल भी लगाया गया था. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इस वारदात से कही न कही सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ गए है बिहार में आज तीसरे चरण का चुनाव है. प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा १० नवम्बर को खुलेगा.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine