नई दिल्ली: देश में बढ़ता प्रदूषण अब सिर्फ आंकड़ों की बात नहीं रह गया है, बल्कि यह सीधे लोगों की सेहत पर असर डाल रहा है। चाहे बच्चे हों या बुजुर्ग, सब इससे प्रभावित हो रहे हैं। सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बावजूद हवा की गुणवत्ता में खास सुधार नहीं दिख रहा। ऐसे में लोग अब अपने घरों के अंदर की हवा को सुरक्षित बनाने के लिए ऐसे एयर प्यूरिफायर तलाश रहे हैं, जो बजट में हों, जल्दी हवा साफ करें, कम आवाज़ करें और जिनका फिल्टर बदलना भी आसान हो।
इन्हीं जरूरतों को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले 5 टॉप एयर प्यूरिफायर, जो कंपनियों के दावों पर नहीं, बल्कि असली खरीददारों की पसंद और बिक्री के आधार पर चुने गए हैं।
1.Xiaomi/Mi Air Purifier
Mi Smart सीरीज का यह प्यूरिफायर अपनी क्वालिटी और स्मार्ट फीचर्स के कारण आज के समय में जनता की पहली पसंद बन चुका है. इसके कई मॉडल्स 8000 रुपये से 13000 रुपये के बीच हैं. सस्ती कीमत, अच्छा CADR यानी क्लीन एयर डिलीवरी रेट, स्मार्ट-ऐप और सेंसर्स एवं ब्रांड रेप्युटेशन की वजह से ग्राहक इसे ज्यादा पसंद करते हैं. इसलिए इसे पब्लिक-सेल्स में ऊपर रखा गया है. यह प्यूरिफायर छोटे और मीडियम रुम के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है. यह प्यूरिफायर अपने बेहतरीन सर्टिफाइट एयर फिल्टर और कार्बन स्टेज वाले वैरियंट के साथ भी मार्केट में उपलब्ध है.
2. Coway (AirMega सीरीज)
ग्राहकों में इस एयर प्यूरिफायर की भी अच्छी खासी डिमांड है. उपयोगकर्ता इसे भरोसेमंद और काफी प्रभावी बताते हैं. जबरदस्त फिल्टर-लाइफ, अच्छी क्वालिटी सेंसिंग और कम मेंटेनेंस के कारण ग्राहकों में Coway की मांग दिखती है. इस कंपनी के पास छोटे से लेकर बड़े कमरे तक के हिसाब से Air Purifiers के मॉडल्स हैं. कंपनी का सबसे लोकप्रिय मॉडल AirMega Aim/AirMega 150 है और इसके जैसे तमाम मॉडल्स की रेंज 12000 रुपये से 18000 रुपये के बीच है. वहीं, इसके लूप होल की बात करें तो कुछ खरीदरों को इसका डिजाइन काफी बड़ा लगता है.
3. Philips (Smart Air Purifier 1000 सीरीज)
नीदरलैंड की इस कंपनी की पकड़ भारतीय बाजारों में काफी ज्यादा है और भारतीय उपभोक्ता इस पर काफी भरोसा भी करते हैं. Philips का स्मार्ट एयर प्यूरिफायर 1000 सीरीज, इस समय मार्केट में छाया हुआ है. Philips की विश्वसनीय एयर-सेंसर टेक, अच्छा फिल्ट्रेशन और सर्विस नेटवर्क लोगों को भरोसा देती है. कई लोग Philips इसलिए भी चुनते हैं क्योंकि यह टिकाऊ और भरोसेमंद माना जाता है. इस प्यूरिफायर में भी रुम के हिसाब से वेरियंट हैं और इसके कई वेरियंट 12000 रुपये से 15000 रुपये के बीच मार्केट में उपलब्ध हैं.
4. Honeywell (Air Touch/Air Touch V5)
हमारी इस बजट फ्रेंडली एयर प्यूरिफायर लिस्ट का चौथा प्यूरिफायर है Honeywell का Air Touch और Air Touch V5. ग्राहकों द्वारा इसे भी काफी बड़े स्तर पर पसंद किया जाता है. इसमें 5-स्टेज फिल्ट्रेशन की सुविधा है, जो ग्राहकों को अपनी ओर खींचने का काम करता है. बजट फ्रेंडली होने और कमर्शियल जैसा फिल्ट्रेशन देने के कारण, यह लोगों का पसंदीदा बना हुआ है. इस कंपनी के पास भी बड़े और छोटे रुम के हिसाब से एयर प्यूरिफायर के वेरियंट हैं. मीडियम और बड़े कमरों के लिए Honeywell के एयर प्यूरिफायर के मॉडल 9000 से 18000 के बीच आते हैं. इसके लूप होल की बात करें तो इस प्यूरिफायर में नॉइज लेवल अन्य प्यूरिफायर की अपेक्षा थोड़ी ज्यादा है.
5. Dyson (Purifier Cool/Formaldehyde सीरीज़)
डायसन का एयर प्यूरिफायर भी इस समय मार्केट में लोगों की पसंद बना हुआ है. अपनी प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी, बेहतरीन सेंसरिंग, लाजवाब डिजाइन और ब्रांड प्रेस्टीज के कारण यह काफी लोकप्रिय है. लेकिन बजट फ्रेंडली न होने की वजह से खरीददारों की एक बड़ी संख्या इसे महंगा बताकर टाल देती है. टेक्नोलॉजी के मामले में यह प्यूरिफायर काफी आगे है लेकिन इसकी कीमत 30,000 रुपये से ऊपर है और कई मॉडल्स में इसकी कीमत और भी ज्यादा है. प्राइस टैग इसका सबसे बड़ा लूपहोल है, जिसके कारण आम आदमी इसे खरीद नहीं पाता. साथ ही इसकी सर्विस और रिपेयर कॉस्ट भी हाई हैं.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine