नई दिल्ली: 23 जनवरी को पूरे देश में बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह त्योहार न सिर्फ बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है, बल्कि ज्ञान, विद्या और कला की देवी मां सरस्वती की आराधना का भी खास अवसर है। इस दिन स्कूल, कॉलेज, दफ्तरों से लेकर घरों और मंदिरों तक विशेष पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी बसंत पंचमी पर अपने घर और पूजा स्थल को खास और आकर्षक लुक देना चाहते हैं, तो कुछ आसान सजावट के आइडिया अपनाकर हर किसी की तारीफ बटोर सकते हैं।
गेंदे के फूलों की थीम से दें बसंती रंग
बसंत पंचमी पर पीले रंग का विशेष महत्व होता है, क्योंकि इसे मां सरस्वती का प्रिय रंग माना जाता है। इस दिन लोग पीले वस्त्र पहनते हैं और घर को भी उसी रंग में सजाते हैं। आप घर के मुख्य द्वार पर गेंदे के फूलों की लड़ियां लगा सकते हैं। लिविंग एरिया में पीले पर्दे, कुशन कवर और टेबल रनर का इस्तेमाल कर थीम को और निखारा जा सकता है।

रंगोली बनाकर करें मां सरस्वती का स्वागत
बसंत पंचमी पर रंगोली बनाना शुभ माना जाता है। आप घर के प्रवेश द्वार पर पीले और सफेद रंग की रंगोली बनाकर मां सरस्वती का स्वागत कर सकते हैं। रंगोली में कमल, सूर्य, वीणा या मां सरस्वती की आकृति बनाई जा सकती है, जो घर की सुंदरता को कई गुना बढ़ा देती है और मेहमानों को भी आकर्षित करती है।

लाइटिंग और दीयों से बढ़ाएं त्योहार की रौनक
किसी भी त्योहार की सजावट लाइटिंग के बिना अधूरी लगती है। बसंत पंचमी पर आप फेयरी लाइट्स, मोमबत्तियों और दीयों से घर को सजाकर खास माहौल बना सकते हैं। दीवारों, पर्दों और बालकनी में हल्की पीली रोशनी वाली लाइट्स लगाएं। पीतल या मिट्टी के दीये और सुंदर कैंडल स्टैंड घर के कोनों को आकर्षक बना देंगे।

मंदिर को दें पारंपरिक और भव्य रूप
बसंत पंचमी पर घर के मंदिर की सजावट का विशेष महत्व होता है। मां सरस्वती की प्रतिमा या चित्र को पीले वस्त्र पर स्थापित करें। वीणा, पुस्तकें, कलम जैसे प्रतीकात्मक सामान सजावट में शामिल करें। फूलों की माला, दीये और अगरबत्ती से सजा पूजा स्थल बेहद सुंदर और दिव्य नजर आता है।

होम डेकोर आइटम से दें एस्थेटिक टच
अगर आप फूलों के अलावा कुछ नया करना चाहते हैं, तो होम डेकोर आइटम का सहारा ले सकते हैं। पीतल की मूर्तियां, कलश, पारंपरिक ट्रे में फूल और दीये सजाकर रखें। मां सरस्वती की सुंदर प्रतिमा, लैंप और आर्ट पीस से घर को एस्थेटिक और पारंपरिक लुक दिया जा सकता है।

Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine