लखनऊ। लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक स्कूल वैन चालक ने चार साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला। बच्ची ने घर पहुंचकर अपनी मां को इशारों में घटना के बारे में बताया तो इस मामले का खुलासा हुआ। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को जब बच्ची दोपहर में स्कूल से घर लौटी, तो वह काफी डरी और परेशान थी। मां ने देखा कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट में दर्द है और वह बार-बार रो रही है। मां तुरंत उसे डॉक्टर के पास ले गईं, जहां बच्ची के प्राइवेट पार्ट में जख्म होने की पुष्टि हुई। रोते हुए बच्ची ने मां को बताया कि सुबह स्कूल ले जाते समय वैन चालक मोहम्मद आरिफ ने उसके साथ ‘शैतानी’ की। बच्ची ने चालक की घिनौनी करतूत का खुलासा किया। बोली- आरिफ अंकल ने मेरे साथ गंदी हरकत की। मां के अनुसार, उस समय वैन में बच्ची अकेली थी। यह सुनकर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine