औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में साली के प्रेम में पागल एक युवक ने उस वक्त हड़कंप मचा दिया, जब वह मोबाइल टावर पर चढ़ गया और करीब तीन घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा। पत्नी और डेढ़ साल के बच्चे का पिता होने के बावजूद युवक का साली के प्रति लगाव इस कदर बढ़ गया कि उसने सब कुछ दांव पर लगा दिया। यह पूरा मामला सहार थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर का है, जहां युवक की हरकतों ने ग्रामीणों और पुलिस को भी हैरान कर दिया।
आत्मदाह की धमकी से मचा हड़कंप
मोबाइल टावर पर चढ़ने वाले युवक की पहचान शहरुद्दीन उर्फ शेरा के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, वह साली से शादी करने की जिद को लेकर अक्सर घर में विवाद करता रहता था। सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे युवक अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और साली से शादी की मांग करते हुए हंगामा करने लगा। इस दौरान उसने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की धमकी भी दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
साली को बुलाने पर उतरा नीचे
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास शुरू किया। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने युवक की साली को भी मौके पर बुलाया। काफी समझाइश के बाद करीब तीन घंटे बाद युवक टावर से नीचे उतरा, तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली।
थाने ले जाकर दी सख्त हिदायत
पुलिस शहरुद्दीन उर्फ शेरा को थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की गई। पुलिस ने युवक को सख्त चेतावनी देते हुए समझाया कि इस तरह के कदम न केवल उसकी पत्नी और बच्चे के भविष्य को खतरे में डाल सकते हैं, बल्कि साली की आने वाली जिंदगी और शादी पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है। इसके बाद युवक को आगे से ऐसी हरकत न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine