नई दिल्ली: अगर आप कम बजट में भरोसेमंद और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो Hero Splendor Plus आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। इस बाइक को खरीदने के लिए अब एकमुश्त पूरी रकम चुकाने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ ₹9,000 की डाउन पेमेंट देकर इसे आसान लोन और EMI विकल्प के तहत घर ला सकते हैं।
Hero Splendor Plus को 4 या 5 साल तक की EMI पर खरीदा जा सकता है, जिससे हर महीने का बोझ भी कम हो जाता है। बैंक और फाइनेंस कंपनियां इस बाइक पर आकर्षक ब्याज दरों के साथ लोन ऑफर कर रही हैं।
2 साल के लोन पर कितना पड़ेगा खर्च?
अगर आप Hero Splendor Plus को 2 साल के लोन पर खरीदते हैं, तो आपको कुल 86,688 रुपये चुकाने होंगे। इस दौरान 9 फीसदी ब्याज दर पर 24 महीनों तक हर महीने 3,612 रुपये की EMI देनी होगी। दो साल में करीब 7,631 रुपये केवल ब्याज के रूप में चुकाने होंगे।
3 साल और 4 साल की EMI का गणित
इस बाइक के स्टैंडर्ड मॉडल के लिए करीब 79,057 रुपये का लोन लिया जा सकता है।
अगर आप 9 फीसदी ब्याज दर पर 3 साल के लिए लोन लेते हैं, तो 36 महीनों तक हर महीने 2,514 रुपये की EMI भरनी होगी। इस अवधि में कुल 90,504 रुपये बैंक को देने होंगे, जिसमें 11,447 रुपये ब्याज के शामिल हैं।
वहीं, 4 साल के लोन विकल्प में EMI घटकर करीब 2,000 रुपये प्रति माह रह जाती है, लेकिन 48 महीनों में ब्याज के रूप में लगभग 15,359 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ेंगे।
इन बाइक्स से मिलती है कड़ी टक्कर
भारतीय बाजार में 100cc सेगमेंट में Hero Splendor Plus को Bajaj Platina 100, TVS Sport और Honda Shine 100 जैसी बाइक्स कड़ी चुनौती देती हैं। ये सभी बाइक्स बेहतर माइलेज, कम मेंटेनेंस और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine