‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी सुनामी, रिलीज से चार दिन पहले ही अक्षय की ‘केसरी चैप्टर 2’ को पछाड़ा

मुंबई। हिंदी सिनेमा के लिए साल 2026 की शुरुआत बेहद जोरदार होती दिखाई दे रही है। रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के बाद अब इंडस्ट्री की निगाहें गणतंत्र दिवस पर रिलीज होने जा रही ‘बॉर्डर 2’ पर टिक गई हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स से लेकर दर्शकों तक, सभी को इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं और एडवांस बुकिंग के शुरुआती आंकड़े इसी ओर इशारा कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने रिलीज से पहले ही अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा दी है।

आज से शुरू हुई एडवांस बुकिंग, पहले दिन जबरदस्त रिस्पॉन्स
‘बॉर्डर 2’ की एडवांस बुकिंग आज यानी 19 जनवरी 2025 से शुरू हुई है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए पहले ही दिन 1.94 करोड़ रुपये की ग्रॉस टिकट बिक्री दर्ज कर ली है। यह आंकड़ा बिना ब्लॉक सीटों के सामने आया है, जिसे ट्रेड असली डिमांड का पैमाना मानता है। देशभर में 5200 से अधिक स्क्रीन्स पर फिल्म के करीब 56 हजार टिकट बिक चुके हैं, जो इसकी दमदार शुरुआत को दर्शाता है।

मल्टीप्लेक्स चेन में भी ‘बॉर्डर 2’ का दबदबा
नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन की बात करें तो PVR, INOX और सिनेपोलिस जैसे बड़े थिएटर नेटवर्क में फिल्म के लिए अब तक लगभग 28 हजार टिकट बिक चुके हैं। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह एपिक वॉर ड्रामा एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन तेज रफ्तार पकड़ चुकी है। रिलीज में अभी चार दिन का वक्त बाकी है, ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में टिकट बिक्री के आंकड़े और तेजी से बढ़ेंगे। फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर किसी बड़ी फिल्म की टक्कर न होने से ‘बॉर्डर 2’ को खुला मैदान मिल रहा है।

सनी देओल की ‘जाट’ का रिकॉर्ड टूटने की कगार पर
अगर सनी देओल की पिछली थिएट्रिकल रिलीज ‘जाट’ से तुलना करें तो ‘बॉर्डर 2’ कहीं आगे नजर आ रही है। ‘जाट’ ने ओपनिंग डे के लिए 2.59 करोड़ रुपये की फाइनल प्री-सेल्स दर्ज की थी। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए ‘बॉर्डर 2’ को महज 36 प्रतिशत की और बढ़त चाहिए, जिसे मौजूदा ट्रेंड के हिसाब से बेहद आसान माना जा रहा है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का दावा है कि यह लक्ष्य आज ही हासिल हो सकता है।

अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ को किया पीछे
एडवांस बुकिंग के शुरुआती घंटों में ही ‘बॉर्डर 2’ ने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। इसने अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ की फाइनल प्री-सेल्स 1.84 करोड़ रुपये को पार कर लिया है। ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले 24 घंटों में यह अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ (2.77 करोड़ रुपये) और टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ (2.85 करोड़ रुपये) के एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड्स को भी पीछे छोड़ सकती है।

गणतंत्र दिवस 2026 पर बन सकते हैं नए बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
अगर एडवांस बुकिंग की यही रफ्तार बनी रही तो ‘बॉर्डर 2’ गणतंत्र दिवस 2026 पर रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड कायम कर सकती है। शुरुआती संकेत साफ बताते हैं कि यह फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्मों में शामिल हो सकती है और हिंदी सिनेमा के लिए 2026 की शुरुआत को यादगार बना सकती है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...