किसान आंदोलन के समर्थन में खड़े बॉलीवुड स्टार, अब क्यों है किसानों के उपद्रव पर शांत

नए कृषि कानूनों को लेकर लंबे वक्त से किसान अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है, बीते दो महीने से जारी किसान आंदोलन ने गणतंत्र दिवस के मौके पर एक हिंसक रूप ले लिया।  किसानों ने ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले में जमकर उपद्रव काटा।  

गणतंत्र दिवस हिंसा के बाद जहां किसान नेताओं के बीच दरार पैदा हुई है। वहीं किसान आंदोलन को सपोर्ट करने वाले बॉलीवुड सितारें किसानों के हिंसक रवैय्ये पर खामोश है। किसी भी स्टार ने इस बार कोई ट्वीट नहीं किया, ना ही किसी ने अपना रिएक्शन दिया।

दरअसल शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे किसान आंदोलन को पूरे देश का समर्थन भी मिला। वहीं बॉलीवुड से लेकर पंजाबी इंडस्ट्री तक कई सितारों ने खुलकर इस प्रोटेस्ट का साथ दिया। इतना ही नहीं सोनम कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक ने सरकार से अपील की कि वो किसानों की बातें सुन लें। लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर हिंसक प्रदर्शन के बाद हर कोई चुप्पी साधे बैठा हुआ है। लाल किले पर किसानों के उपद्रव ने देशभर में लोगों का नजरिया बदल दिया है।

ऐसे में सबसे पहले सवाल उठ रहे हैं पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ पर , जिन्होंने इस आंदोलन में ज़ोरो-शोरो के साथ अपना सपोर्ट दिया। इतना ही नहीं दिलजीत दोसांझ ने इस आंदोलन के लिए 1 करोड़ की राशि भी दी थी। साथ ही दिलजीत ने कंगना रनौत से भी खुलकर बगावत की और उनके बयानों पर जमकर पलटवार किए।

26 जनवरी की घटना के बाद सोनम कपूर भी चुप्पी साधे बैठी। सोनम ने भी किसान आंदोलन को सपोर्ट करते हुए कई ट्वीट्स किए थे। सोनम के साथ-साथ प्रियंका चोपड़ा जोनस भी इस आंदोलन को सपोर्ट करती हुई नज़र आईं थी।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में शूटिंग करना इस सिंगर को पड़ा भारी, अचानक बहने लगा नाक से खून

बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर मीका सिंह ने भी अपनी तरफ से प्रदर्शन कर रहे किसानों को एक हजार पानी की बोतलें भी दान में दी थीं। तापसी पन्नू और प्रीति ज़िंटा ने भी किसानों को जमकर सपोर्ट किया था। अब ऐसे सवाल ये है कि ये सभी सपोर्ट करने वाले सितारें अब मोन क्यों है?