सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से सनसनीखेज डबल मर्डर की घटना सामने आई है। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में बदमाशों ने पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई और गांव में तनाव का माहौल बन गया। एहतियातन मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

मृतकों की पहचान अख्तर और उनके बेटे मैसर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई। खास बात यह है कि पिता-पुत्र कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आए थे। दोनों हत्या के एक पुराने मामले में जेल में बंद थे और रिहा होने के बाद गांव लौटे थे।
पहले हुआ विवाद, फिर बरसी गोलियां
स्थानीय लोगों के मुताबिक, वारदात से एक दिन पहले पिता-पुत्र का हमलावरों से विवाद हुआ था। 24 घंटे के भीतर ही यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। आरोप है कि समय रहते पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की, जिससे हमलावरों के हौसले और बुलंद हो गए।
गांव में तनाव, पुलिस पर लापरवाही के आरोप
डबल मर्डर के बाद फतेहपुर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पहले विवाद के दौरान केवल धारा 151 के तहत खानापूर्ति की और गंभीरता से कार्रवाई नहीं की। परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर सख्त कदम उठाती, तो यह दोहरी हत्या टाली जा सकती थी।
हालांकि पुलिस अधिकारियों ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine