अफगानिस्तान को एक बार फिर आतंकी हमले का सामना करना पड़ा है। आतंकियों ने इस बाद अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को निशाना बनाया है। यहां एक ऐसा आतंकी विस्फोट हुआ है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल हुए हैं।

आतंकियों ने कार में किया विस्फोट
बताया जा रहा है कि यह घटना पुलिस जिला 7 में डोगाबाद क्षेत्र में हुई। इस बार आतंकियों ने डॉक्टर्स को ले जाने वाली कार को निशाना बनाया।
पुलिस प्रवक्ता फरदौस फरामर्ज ने बताया कि इन डॉक्टरों ने अफगानिस्तान की मुख्य जेल पुल-ए-चरखी में काम किया था जहां कई आतंकवादी जेल में बंद थे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है। हालांकि, अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हिंसा की जिम्मेदारी नहीं ली है।
यह भी पढ़ें: अन्ना हजारे ने किया ऐसा ऐलान, अब और मजबूत हो गया किसान आंदोलन…
मंगलवार को यह घटना ऐसे समय हुई है जब देश के गृह मंत्री ने रविवार को दावा किया था कि 17 से 20 दिसंबर को पूरे देश में हुए अलग-अगल विस्फोटों में 28 नागरिक मारे गए हैं।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					