बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाने के बाद बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच में जारी वायायुद्ध अब तेज हो चुका है। इसी क्रम में बीजेपी ने इस बार तृणमूल अध्यक्ष और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस नारे पर पलटवार किया है, जिसे तृणमूल ने बंगाल चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए दिया था। दरअसल, इस अभियान की शुरुआत में ममता ने बीजेपी को बाहरी करार देते हुए नारा दिया था कि बंगाल को अपनी बेटी चाहिए।

तृणमूल कांग्रेस पर बीजेपी का हमला
बीजेपी ने ममता बनर्जी के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए पार्टी की नौ महिला नेत्रियों को चेहरों को हथियार बनाया है। बंगाल में बीजेपी ने अपनी नौ महिला नेताओं के चेहरों का पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर के माध्यम से बीजेपी ने कहा है कि बंगाल को अपनी बेटी चाहिए बुआ नहीं।
पोस्टर में बंगाली भाषा के पिशी शब्द का इस्तेमाल किया गया है। ये वो शब्द है जो बीजेपी ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ ‘पिशी-भायपो’ कहकर करती है। इस पोस्टर में बीजेपी ने ममता बनर्जी को बुआ के तौर पर पेश किया है।
आपको बता दें कि सूबे की तृणमूल कांग्रेस लगातार बीजेपी पर बाहरी होने का आरोप लगाते हुए हमलावर अपनाए हुए है। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा था कि राज्य के लोग अपनी बेटी चाहते हैं जो पिछले कई साल से मुख्यमंत्री के रूप में उनके साथ हैं। हम बंगाल में किसी बाहरी को लाना नहीं चाहते।
आपको बता दें कि बंगाल में चुनावी रंग भाजपा के प्रवेश करने के साथ ही काफी चोखा हो गया है। यहां आठ चरणों में चुनाव होगा। पांच राज्यों में से एक असम में भाजपा की सरकार है। वहीं, पुडुचेरी में पिछले हफ्ते कांग्रेस की सरकार गिरने से वहां राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है। इन चुनावों के दौरान कुल 824 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
यह भी पढ़ें: ममता ने चुनाव आयोग पर लगाए आरोप, तो भड़की बीजेपी, किया तगड़ा पलटवार
बंगाल में पहला चरण वोटिंग 27 मार्च, दूसरा चरण वोटिंग एक अप्रैल, तीसरा फेज वोटिंग छह अप्रैल, चौथा फेज वोटिंग 10 अप्रैल, पांचवां फेज वोटिंग 17 अप्रैल, छठा फेज वोटिंग 22 अप्रैल, सातवां फेज वोटिंग 26 अप्रैल, आठवां फेज वोटिंग 29 अप्रैल, नतीजे 2 मई को सामने आएँगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine