ममता ने चुनाव आयोग पर लगाए आरोप, तो भड़की बीजेपी, किया तगड़ा पलटवार

बीते दिन चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किये जाने के बाद सूबे में मचे सियासी संग्राम में तेजी देखने को मिल रही है दरअसल, बंगाल चुनाव के लिए निर्धारित चरणों को लेकर सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग और केंद्र की सत्तारूढ़ नरेन्द्र मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे ममता के इन आरोपों पर बीजेपी ने तगड़ा पलटवार किया है

ममता के वार पर बीजेपी का पलटवार

दरअसल, बंगाल इकाई के बीजेपी उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने ममता बनर्जी पर सवालिया हमला करते हुए ट्वीट किया है बीजेपी उपाध्यक्ष ने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि 2 मई, दीदी गई! साल 2016 में विधानसभा चुनाव 7 चरणों में हुए थे, तब टीएमसी जीत गई थी तो इस बार 8 चरणों में चुनाव से क्या समस्या है? इसे अपनी आसन्न हार को लेकर उनकी हताशा कहें या बहाने बनाने की शुरुआत, अभी और बहाने आएंगे सामने

आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने कहा था कि चुनाव आयोग ने पीएम मोदी और अमित शाह के दौरे के हिसाब से तारीखों का एलान किया है। जो बीजेपी ने कहा चुनाव आयोग ने वही किया है। गृह मंत्री अपनी ताकत का दुरुपयोग कर रहे हैं। हम हर हाल में बीजेपी को हराएंगे। खेल जारी है हम खेलेंगे और जीतेंगे भी।

यह भी पढ़ें: चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद शुरू हुई सियासत, ममता ने आयोग पर लगाए गंभीर आरोप

चुनाव आयोग के साथ-साथ ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी अपनी ताकत का दुरुपयोग न करें। इससे बीजेपी को कोई फायदा नहीं होगा। बीजेपी को बंगाल की जनता जवाब देगी। बीजेपी जनता को हिंदू मुस्लिम में बांट रही है।