चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद शुरू हुई सियासत, ममता ने आयोग पर लगाए गंभीर आरोप

चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किये जाने के बाद सियासी गलियारों में सुगबुगाहट का दौर शुरू हो गया है। इसी सुगबुगाहट के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर सवालिया निशान लगाए है। उनका आरोप है कि चुनाव आयोग ने बीजेपी के हिसाब से ही चुनावी तारीखों का ऐलान किया है। चुनाव आयोग के ऐलान के बाद ममता बनर्जी ने अपने आरोपों को बल देते हुए पूछा कि आखिर एक जिले में तीन चरणों में चुनाव क्यों करवाए जा रहें।

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर लगाया आरोप

ममता बनर्जी ने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में खेल खेला जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के कहने पर चुनाव आयोग ने ऐसा किया। उन्होंने कहा कि बंगाल पर बंगाली ही राज करेगा किसी बाहरी को घुसने नहीं दिया जाएगा।

ममता बनर्जी ने कहा की चुनाव आयोग ने पीएम मोदी और अमित शाह के दौरे के हिसाब से तारीखों का एलान किया है। जो बीजेपी ने कहा चुनाव आयोग ने वही किया है। गृह मंत्री अपनी ताकत का दुरुपयोग कर रहे हैं। हम हर हाल में बीजेपी को हराएंगे। खेल जारी है हम खेलेंगे और जीतेंगे भी।

चुनाव आयोग के साथ-साथ ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपनी ताकत का दुरुपयोग न करें। इससे बीजेपी को कोई फायदा नहीं होगा। बीजेपी को बंगाल की जनता जवाब देगी। बीजेपी जनता को हिंदू मुस्लिम में बांट रही है।

चुनावी चरणों को लेकर चुनाव आयोग को घेरते हुए ममता ने कहा कि आखिर एक जिले में दो या तीन चरणों में चुनाव क्यों करवाए जा रहे हैं। चुनाव आयोग की मंशा क्या है। चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल को भी अपना समझे।

आपको बता दें कि बंगाल में चुनावी रंग भाजपा के प्रवेश करने के साथ ही काफी चोखा हो गया है। यहां आठ चरणों में चुनाव होगा। पांच राज्यों में से एक असम में भाजपा की सरकार है। वहीं, पुडुचेरी में पिछले हफ्ते कांग्रेस की सरकार गिरने से वहां राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है। इन चुनावों के दौरान कुल 824 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड को दिया हजारों करोड़ का तोहफा, सीएम ने पीएम को दी बधाई

आपको बता दें कि बंगाल में पहला चरण वोटिंग 27 मार्च, दूसरा चरण वोटिंग एक अप्रैल, तीसरा फेज वोटिंग छह अप्रैल, चौथा फेज वोटिंग 10 अप्रैल, पांचवां फेज वोटिंग 17 अप्रैल, छठा फेज वोटिंग 22 अप्रैल, सातवां फेज वोटिंग 26 अप्रैल, आठवां फेज वोटिंग 29 अप्रैल, नतीजे 2 मई को सामने आएँगे।