यूपी की रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका मिला है. यहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने जीत हासिल की है. उन्होंने सपा प्रत्याशी मोहम्मद आसिम राजा को हरा दिया है.
बीजेपी के लिए बड़ी जीत
रामपुर को सपा नेता आजम खान का गढ़ माना जाता है. यहां से बीजेपी का जीत को बड़ी जीत माना जा रहा है. वहीं यूपी की दूसरी सीट आजमगढ़ पर भी बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव से आगे चल रहे हैं.
आजम खान के करीबी माने जाते हैं असीम राजा
निर्वाचन आयोग से उपलब्ध रुझान के अनुसार रामपुर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार घनश्याम लोधी ने 42048 वोट सपा नेता आजम खान के अति करीबी माने जाने वाले उम्मीदवार मोहम्मद असीम राजा को हराया है.
बीजेपी और सपा के बीच हुआ सीधा मुकाबला
रामपुर सीट पर सपा बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला. 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर सपा का कब्जा था. तब सपा नेता आजम खान यहां से जीते थे. आजम खान के विधानसभा में चुने जाने के बाद ये सीट खाली हो गई. इसके बाद बीते 23 जून को यहां उपचुनाव की वोटिंग हुई थी. यहां 49.43 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर में 63.19 प्रतिशत हुआ था.