उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से योगी सरकार के सत्ता में वापसी के बाद अब बीजेपी ने मिशन-2024 की तैयारी शुरू कर दी है। दुबारा सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके हैं कि इस बार 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी की नजर यूपी की 80 सीटों पर है जिसे हासिल करना उनका लक्ष्य है। इसको लेकर अब बीजेपी में रणनीति बनाने और अपने सांगठनिक कौशल को निखारने की तैयारी शुरू हो गई है।
जिसके लिए चित्रकूट में तीन दिनों का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जा रहा है। बीजेपी मिशन 2024 के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए समाज के उन वर्गों पर फोकस करेगी, जिनके बीच अभी ज्यादा पैठ नहीं है। आगामी योजनाओं, कार्यक्रमों, अभियानों पर चर्चा और भविष्य की रणनीति तय करने को लेकर 29 से 31 जुलाई के बीच चित्रकूट में तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन हो रहा है।
सत्याग्रह के नाम पर विपक्ष कर रहा ड्रामा, देख रहा है पूरा देश-भाजपा
मिशन-2024 की रणनीति को लेकर जुटेंगे BJP के दिग्गज
बीजेपी के इस प्रशिक्षण वर्ग में इस बार मंत्रियों को भी बुलाया गया है यानि सरकार और संगठन दोनों एक मंच पर जुटेंगे। बेहतर समन्वय के साथ कैसे लक्ष्य की ओर बढ़ा जाए, इस पर यहां मंथन होगा। प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने इस प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने वालों को पत्र भेजा है। इस वर्ग में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही यूपी कोटे के वे केंद्रीय मंत्री भाग लेंगे, जो उत्तर प्रदेश में ही निवास करते हैं।
प्रदेश सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रकोष्ठों एवं विभागों के प्रदेश संयोजक, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय महामंत्री और जिला प्रभारी प्रशिक्षण वर्ग में भागीदारी करेंगे। सभी लोगों से 28 की रात को ही चित्रकूट पहुंचने को कहा गया है। विभिन्न सत्रों के जरिए प्रशिक्षण वर्ग में अलग-अलग मुद्दों पर चिंतन किया जाएगा.