असम में होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतकर अपने सियासी किले को बचाने की कवायद में जुटी बीजेपी ने उन सिपहसालारों को चयनित कर लिया है, जो इस चुनावी जंग में विपक्षी योद्धाओं से युद्ध करते नजर आएंगे। दरअसल, बीजेपी ने असम की 126 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अपने 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस चुनाव में बीजेपी ने कई सीटों पर नए चेहरों पर भरोसा जताया है।
बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
दरअसल, बीजेपी ने शनिवार को अपने 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 11 पुराने विधायकों को दरकिनार करते हुए उनके स्थान पर नए चेहरों को शामिल किया है। इन 11 विधायकों में 1 मंत्री का नाम भी शामिल है। असम की जिन विधानसभा सीटों पर नए उम्मीदवारों को मौका दिया गया वे हैं- सोनारी, बिहपुरिया, लाहोवाल, सिल्चर, बोरखोला, काटीगढ़, हेफलोन्ग, दीफू, नलबाड़ी और बैथलानग्सो।
पार्टी ने सर्वानंद सोनोवाल सरकार में मंत्री और दीफू विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुन रोनघांग का टिकट काटते हुए उनकी जगह पर पूर्व विधायक बिद्या सिंह एनेंगलेंग को उतारा है। इसके अलावा, अन्य वो पार्टी विधायक जिन्हें बीजेपी ने इस बार के चुनाव में नहीं उतारा है वो हैं- नबनिता हांडिक, देबानंद हजारिका, ऋतुपर्णा बरुआ, दिलीप पॉल, किशोर नाथ, बीर भद्र हगजेर, डॉक्टर मानसिंह रोंगपी, जॉयराम एंगलेंग और अशोक शर्मा।
आपको बता दें कि वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सूबे की कुल 126 सीयों में से 60 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जबकि सहयोगी एजीपी को 14 सीटों पर जीत मिली थी। पिछले चुनाव में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने बीजेपी और एजीपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था और उसने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार के चुनाव असम में बीजेपी को अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है। वहां उसका सामना कांग्रेस, एआईयूडीएफ और बीपीएफ गठबंधन से है।
यह भी पढ़ें: तृणमूल की शिकायत पर मोदी को लगा तगड़ा झटका, चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला
असम की कुल 126 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च से तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती दो मई को होगी। पहले चरण के तहत राज्य की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत 39 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल और तीसरे व अंतिम चरण के तहत 40 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को मतदान संपन्न होगा। नामांकन की आखिरी तारीख नौ मार्च है।