पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के मतदान के दिन भी एक महिला की हत्या कर दी गई है। हुगली जिले के गोघाट में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला गया। हत्या का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस संरक्षित अपराधियों पर लगा है। मृतक महिला की पहचान माधवी अदक के तौर पर हुई है। वह बदनगंज इलाके की रहने वाली थी।
तृणमूल नेता पर लगे गंभीर आरोप
मंगलवार सुबह गोघाट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विश्वनाथ कारक पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम मेदिनीपुर से अपराधियों को बुलाया है जो क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं। ऐसा कर ये लोग मतदाताओं को डरा धमका रहे हैं ताकि भाजपा के पक्ष में वोटिंग ना हो।
उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार मानस मजूमदार के नेतृत्व में अपराधियों ने पूरे क्षेत्र में हमले किए हैं। बंदूक की बट से कई भाजपा कार्यकर्ताओं को मारा पीटा गया है।
यह भी पढ़ें : बीजेपी के स्थापना दिवस पर ट्विटर पर लगा दिग्गजों का तांता, याद किये गए पार्टी के स्तम्भ
सोमवार की रात माधवी के बेटे को भी तृणमूल कांग्रेस के लोग पीट रहे थे, जिसे बचाने के लिए वह गई थी। उसी दौरान माधवी को इतना मारा पीटा गया कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आरोप है कि शिकायत दर्ज होने के बावजूद पुलिस इस मामले में कुछ खास कार्रवाई नहीं कर रही है।