नई दिल्ली। किसान आंदोलन पर बयानबाजी भी तेज हो गई है। बताते चलें कि केन्द्रीय सरकार के मंत्री विपक्षियों पर हमला बोल रहे हैं। बता दें कि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि जिन्हें ना खेती से मतलब है और ना किसानों से सरोकार, वो आज ज्ञान दे रहे हैं। कांग्रेस की समस्या यह है कि वह आज पूरी तरह से वेंटिलेटर पर है।

भाजपा नेता बोले कांग्रेस की समस्या यह है कि वह आज पूरी तरह से वेंटिलेटर पर है…
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि किसानों का गलतफहमी में आंदोलन करना सही नहीं है, ये कानून किसानों के हित में हैं। जानबूझकर विपक्ष किसानों को भटका रहा है, सरकार बातचीत कर रही है और कोई न कोई मार्ग निकलेगा। बता दें कि केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर हमला बोला कहा कि ‘जिन्हें ना खेती से मतलब न किसानों से सरोकार वो आज दे रहे ज्ञान’।
उधर, किसानों और सरकार के बीच बातचीत शुरू हो चुकी है। उधर, कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बार्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “सरकार बार-बार तारीख दे रही है, सभी संगठनों ने एकमत से फैसला लिया है कि आज बातचीत का आखिरी दिन है।” किसान अपनी मांगों पर अडिग हैं। कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बार्डर पर चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बार्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है। आज कृषि मंत्री और किसान नेताओं के बीच पांचवें दौर की वार्ता चल रही है। बता दें कि केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर हमला बोला कहा कि ‘जिन्हें ना खेती से मतलब न किसानों से सरोकार वो आज दे रहे ज्ञान’।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine