कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन की वजह से मोदी सरकार चौतरफा घिरी नजर आ रही है। इसी वजह से किसानों को कृषि कानूनों का महत्व समझाने के लिए बीजेपी किसान सम्मेलनों का आयोजन कर रही है। बुधवार को एक ऐसे ही किसान सम्मलेन के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ऐसा खुलासा किया है, जिसको लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है।

मोदी को लेकर फिसली विजयवर्गीय की जुबां
दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमल नाथ सरकार को गिराने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्य भूमिका थी। विजयवर्गीय के इस बयान पर कांग्रेस ने जमकर हमला बोला है। विपक्षी पार्टी ने कहा कि आखिरकार कमल नाथ सरकार गिराए जाने का सच सामने आ ही गया।
मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी ने बुधवार को इंदौर सहित अन्य स्थानों पर कृषि कानूनों का खूबियां बताने के लिए किसान सम्मेलनों का आयोजन किया। ऐसा ही किसान सम्मलेन इंदौर में भी आयोजित किया गया। इस सम्मलेन में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान भी मौजूद रहे।
इस सम्मेलन में विजयवर्गीय ने कहा कि पर्दे के पीछे की एक बात बता रहा हूं। आप किसी को बताना मत, मैंने आज तक किसी को नहीं बताई, पहली बार इस मंच पर बता रहा हूं कि कमल नाथ की सरकार गिराने में यदि किसी की महत्वपूर्ण भूमिका थी तो नरेंद्र मोदी की थी, धर्मेद्र प्रधान की नहीं थी।
यह भी पढ़ें: शिवसेना ने मोदी को दी सलाह, कहा- ऐसे मिनटों में ख़त्म हो जाएगा किसान आंदोलन
विजयवर्गीय के इस बयान को कांग्रेस ने हथियार के रूप में प्रयोग किया और बीजेपी पर हमला बोल दिया। ट्वीट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय अब खुद अपने मुंह से कह रहे हैं कि कमल नाथ सरकार गिराने में मुख्य भूमिका नरेंद्र मोदी जी की थी। कांग्रेस तो शुरू से ही यह बात कह रही है, लेकिन बीजेपी कमल नाथ सरकार गिरने का कारण कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई बताकर झूठ बोलती आई है, सच पर पर्दा डालती आई है, लेकिन आज सच उनकी जुबान पर आ ही गया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine