पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। अभी बीते दिन जहां तृणमूल विधायक अरिंदम भट्टाचार्य ने बीजेपी की सदयस्ता लेकर ममता बनर्जी के सामने मुश्किलें खड़ी की थी। वहीं अब खबर मिल रही है कि ममता सरकार के मंत्री सिंगूर से विधायक रविंद्र नाथ भट्टाचार्य के बेटे तुषार भट्टाचार्य भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। बताया जा रहा है कि तुषार हाल ही में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के संपर्क में हैं।
बीजेपी में शामिल हुए थे बंगाल के तृणमूल विधायक
आपको बता दें कि रविद्र भट्टाचार्य सिंगूर आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक हैं। ऐसे में उनके बेटे अगर बीजेपी में शामिल होते हैं तो टीएमसी के लिए इस इलाके में मुश्किल खड़ी हो सकती है। बताया जा रहा है कि शुभेंदु अधिकारी की सिंगूर रैली के दौरान तुषार बीजेपी में शामिल होंगे।
बीते दिन तृणमूल कांग्रेस के विधायक अरिंदम भट्टाचार्य बीजेपी में शामिल हो गए थे। भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल में नदिया जिले में शांतीपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं।
यह भी पढ़ें : तांडव के डायरेक्टर के खिलाफ यूपी पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, घर पहुंचकर कसा शिकंजा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि जो बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं वो जा सकते हैं लेकिन उनकी पार्टी बीजेपी के सामने नहीं झुकेगी।