आगरा-दिल्ली एक्सप्रेसवे: घने कोहरे के बीच यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई भीषण दुर्घटना में 4 लोगों की मौत, 25 घायल।
मथुरा। घने कोहरे और बेहद कम दृश्यता के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मथुरा जिले में एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 127 पर हुए इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए। कई वाहनों की आपसी टक्कर के बाद बसों और कारों में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना यमुना एक्सप्रेसवे की आगरा नोएडा लेन पर हुई। पहले 3 कारें आपस में टकराईं। इसके बाद पीछे से आ रही 7 बसें इन कारों से जा भिड़ीं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी वाहन आग की चपेट में आ गए। हादसे में 1 रोडवेज बस और 6 स्लीपर बसें शामिल थीं। अधिकांश बसों में यात्री सो रहे थे, जिससे स्थिति और भयावह हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने और फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए 11 दमकल गाड़ियों को लगाया गया। कई यात्रियों को बसों की खिड़कियां तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि हादसे की प्राथमिक वजह घना कोहरा और बेहद कम दृश्यता रही। उन्होंने कहा कि अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 25 घायलों का इलाज चल रहा है। सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
मथुरा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य लगभग पूरा हो चुका है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए एक्सप्रेसवे पर यातायात रोकना पड़ा, जिसे बाद में धीरे धीरे बहाल किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के तुरंत बाद बसों में आग लग गई, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। कई लोग जान बचाने के लिए जलती बसों से बाहर निकलते नजर आए। हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ।
गौरतलब है कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा और स्मॉग छाया रहा। वायु गुणवत्ता बिगड़ने के साथ दृश्यता काफी कम हो गई थी। आगरा में हालात इतने खराब थे कि ताजमहल भी दिखाई नहीं दे रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़कों पर वाहन साफ नजर नहीं आ रहे थे, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine