कांग्रेस नेता राजा पटेर‍िया के मोदी की हत्या वाले बयान पर बीजेपी हमलावर, मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री ने द‍िया एफआईआर का ऑर्डर

मध्य प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे और कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर एक विवादित बयान दे दिया। उनके इस बयान को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है। मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री और भाजपा नेता नरोत्‍तम म‍िश्रा (Narottam Mishra) ने कांग्रेस नेता के इस बयान के ल‍िए उनके खिलाफ एफआईआर करने के आदेश दिए हैं। पटेर‍िया का कहना है क‍ि उनके बयान को गलत संदर्भ में, गलत तरीके से पेश क‍िया गया है। वह हत्‍या या ह‍िंंसा में व‍िश्‍वास नहीं रखते। उनके बयान का मतलब मोदी को हराने से था।

कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने दिया विवादित बयान

सोशल वीडियो पर वायरल वीडियो में कांग्रेस नेता राजा पटेरिया (Congress Leader Raja Pateriya) यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति और भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। संविधान यदि बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो।” जब कांग्रेस नेता यह बयान दे रहे थे, उस दौरान वहां मौजूद लोग ताली बजा रहे थे।

आज की कांग्रेस गांधीवादी नहीं- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र

कांग्रेस नेता के बयान का मध्य प्रदेश सरकार ने संज्ञान लिया है। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि आज की कांग्रेस गांधीवादी नहीं है। नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने पटेरिया जी का बयान सुना है और उनके बयान से स्पष्ट है कि यह महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है। एफआईआर के आदेश दे दिए गए हैं। यह इटली की कांग्रेस है और इटली की मानसिकता मुसोलिनी की है।”

यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेस हाईकमान ऐसा नहीं करेगा…’, प्रतिभा सिंह ने इशारों-इशारों में CM पद को लेकर कही यह बात

कांग्रेस नेता ने दी सफाई

कांग्रेस नेता राजा पटेर‍िया ने कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। हत्या का मतलब चुनाव में हराने से था। पटेरिया ने कहा, “मैं गांधी को मानने वाला हूं और मैं हत्या की बात नहीं कर सकता। मेरा कहने का मतलब था कि मोदी को राजनीतिक रूप से हराओ, ताकि संविधान को बचाया जा सके। दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों की रक्षा करने के लिए मोदी को पराजित करना जरूरी है। मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया।”

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना

वहीं कांग्रेस नेता के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा करने वाले देश तोड़ने वाली हरकत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे बयानबाजी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

कांग्रेस नेता पहले भी रह चुके हैं विवादों में

राजा पटेरिया खजुराहो के मूल निवासी हैं और पूर्व में मंत्री भी रह चुके हैं। वे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। पटेरिया इसके पहले भी विवादों में रह चुके हैं। पहले भी दमोह में आदिवासियों का पक्ष लेते हुए एक पुलिस अधिकारी को फोन पर धमकी देने का आरोप उन पर लगा था।