टीवी के कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले शो ‘बिग बॉस 14’ का पिछला एपिसोड काफी धमाकेदार रहा है। शहनाज गिल के साथ-साथ घर में बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर सुनिधि चौहान ने धमाकेदार एंट्री मारी थी। वहीं घरवालों को कविता कौशिक का असली रूप भी देखने को मिला है। घरवालों के साथ-साथ शो के होस्ट सलमान खान भी कविता कौशिक की बातों को सुनकर हैरान थे।

कविता कौशिक पिछले 3-4 दिन से एजाज खान को टारगेट करने में जुटी हुई थीं। कविता कौशिक का कहना था कि लॉकडाउन के दिनों में एजाज खान की हालत खराब हो गई थी और वो उनसे फोन करके खाना मांग रहे थे। कविता कौशिक ने ये बात कई बार दोहराई और अब इसकी गूंज शो के बाहर भी पहुंच गई है।
ये भी पढ़े: बेटे जान कुमार की परवरिश पर सवाल उठाने पर पिता कुमार सानू ने राहुल वैद्य को दे डाली नसीहत
शो के दर्शकों के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों ने भी कविता की इन बातों पर खासा नाराजगी जताई, साथ ही सोशल मीडिया पर कविता को जम कर खरी खोटी सुनाई।

हर किसी का कहना है कि नेशनल टेलीविजन पर कविता कौशिक को इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए। अगर मदद की भी है तो उसे इस तरह शो में बताना सही नहीं है। क्योकिं कोरोना काल में तो हर किसी की स्तिथि में बदलाव आया है। कोई इससे कम प्रभावित हुआ तो कोई ज्यादा।
इस शो के 12वें सीजन का हिस्सा रह चुकीं सृष्टि रोड़े का कहना है, ‘अविश्वसनीय..आज का एपिसोड देखने के बाद तो मेरा खून ही खौल गया। एजाज खान काफी शानदार इंसान है। मैं उनके साथ काम कर चुकी हूं और वो मेरे दोस्त हैं।’
आशका गोराडिया ने एजाज खान को सपोर्ट करते हुए लिखा है, ‘एहसान जताया और सबको दिखाया। करो तो ऐसे कि दाएं को ना पता चले कि बाएं ने क्या दिया। ऐसे की जाती है मदद। आपको ढेर सारा आशीर्वाद एजाज खान।’
इसी के साथ-साथ कश्मीरा शाह, पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा ने भी कविता कौशिक जमकर खरी खोटी सुनाई है।
कविता कौशिक ने नहीं मानी अपनी गलती
‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) के बीते एपिसोड में कविता कौशिक को समझ आ गया था कि उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर ऐसी बात बोलकर बड़ी गलती कर दी है। टीवी की ‘छोटी बहू’ रुबीना दिलाइक लगातार कविता कौशिक को उकसा रही थीं। वहीं कविता कौशिक के विरोध में जैस्मिन भसीन और शार्दुल पंडित ने अपनी बात सामने रखी थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine