‘बॉर्डर 2’ देखने से पहले जान लीजिए ‘बॉर्डर’ की पूरी कहानी, 1971 की जंग से बॉक्स ऑफिस तक का सफर

मुंबई:  साल 1997 में रिलीज हुई सनी देओल की आइकॉनिक वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर’ अब अपने सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है। ऐसे में दर्शकों के बीच पहले भाग की कहानी को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है। अगर आप सिनेमाघर में ‘बॉर्डर 2’ देखने जा रहे हैं और ‘बॉर्डर 1’ दोबारा देखने का समय नहीं है, तो यहां जानिए उस ऐतिहासिक फिल्म की पूरी कहानी और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट।

1971 की जंग और लोंगेवाला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है फिल्म
‘बॉर्डर’ की कहानी भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 में हुई जंग के दौरान लड़ी गई लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित है। राजस्थान के सीमावर्ती इलाके लोंगेवाला पोस्ट पर मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी के नेतृत्व में महज 120 भारतीय जवान तैनात थे। इन्हें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिलती है कि पाकिस्तान की एक बड़ी टैंक रेजिमेंट, जिसमें करीब 2000 से 3000 सैनिक शामिल हैं, उसी रात हमला करने वाली है।

रातभर दुश्मन को रोके रखने का आदेश
हालात की गंभीरता को देखते हुए भारतीय सेना वायुसेना से मदद मांगती है, लेकिन तकनीकी सीमाओं के कारण उस समय हंटर विमान रात में उड़ान भरने में सक्षम नहीं होते। ऐसे में जवानों को आदेश मिलता है कि वे किसी भी कीमत पर सूर्योदय तक पोस्ट की रक्षा करें। पूरी रात भारतीय सैनिक अदम्य साहस, रणनीति और जज्बे के साथ दुश्मन को आगे बढ़ने से रोकते हैं।

सुबह होते ही पलटा युद्ध का पासा
सूरज निकलते ही भारतीय वायुसेना हरकत में आती है। विंग कमांडर एम.के. बाजवा के नेतृत्व में एयरफोर्स दुश्मन के टैंकों पर हमला करती है और पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान पहुंचाती है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारत युद्ध जीतता है, हालांकि इस लड़ाई में कई बहादुर सैनिक देश के लिए शहीद हो जाते हैं।

फिल्म का अंत: कौन बचा, कौन हुआ शहीद
फिल्म के अंत तक मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी, जिनका किरदार सनी देओल ने निभाया, जीवित रहते हैं और अब ‘बॉर्डर 2’ में भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं कैप्टन भैरों सिंह (सुनील शेट्टी) और लेफ्टिनेंट धर्मवीर भान (अक्षय खन्ना) शहादत को प्राप्त होते हैं। विंग कमांडर आनंद (जैकी श्रॉफ) सुरक्षित रहते हैं। इसके अलावा तब्बू, पूजा भट्ट और सैनिकों के परिवारों के रूप में दिखाए गए सभी सिविलियन किरदार भी अंत तक सुरक्षित रहते हैं।

बॉर्डर ने बॉक्स ऑफिस पर रचा था इतिहास
जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर’ को करीब 10 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया था। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 1997 में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 39.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं वर्ल्डवाइड स्तर पर फिल्म का कुल कलेक्शन 64.98 करोड़ रुपये रहा, जो उस दौर के हिसाब से बड़ी सफलता मानी जाती है। अब जब ‘बॉर्डर 2’ रिलीज के लिए तैयार है, तो साफ है कि पहली फिल्म की यह कहानी सीक्वल को और भी भावनात्मक और असरदार बना देती है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...