पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के लिए प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबररेशन आर्मी एक बार फिर आतंक का पर्याय साबित हुआ है। दरअसल, इस प्रतिबंधित संगठन ने ग्रेनेड से तगड़ा हमला किया, जिसमें एक पत्रकार की मौत हो गई। इसके अलावा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पत्रकार की गाड़ी पर किया हमला
समाचार पत्र डॉन ने ईदगाह एसएचओ नदीम हैदर के हवाले के बताया है कि मेट्रो वन न्यूज में काम करने वाले पत्रकार शाहिद जेहरी (35) पर एक होममेड ग्रेनेड से उस समय हमला किया गया, जब वह कार में यात्रा कर रहे थे। जेहरी को गंभीर चोटें आईं और जख्मी हालत में उनको डॉ रुथ फाऊ अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। एक अन्य घायल व्यक्ति को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डॉन के पास उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि व्यस्त सड़क पर यू-टर्न लेते ही जेहरी की चलती कार के पास सड़क किनारे धमाका हो गया। हालांकि बम किस श्रेणी का था, इसकी पुष्टि नहीं की गई है। बाद में प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने धमाके की जिम्मेदारी ली है।
यह भी पढ़ें: अघाड़ी सरकार के महाराष्ट्र बंद पर बीजेपी का पटलवार, फडणवीस ने जड़ा तगड़ा तंज
उल्लेखनीय है कि काउंसिल ऑफ पाकिस्तान न्यूजपेपर्स एडिटर्स मीडिया फ्रीडम रिपोर्ट 2020 से पता चलता है कि साल 2020 में कामकाज के दौरान कम के कम 10 पत्रकारों की हत्या की गई।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine