अघाड़ी सरकार के महाराष्ट्र बंद पर बीजेपी का पटलवार, फडणवीस ने जड़ा तगड़ा तंज

महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र बंद को लेकर राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि आघाड़ी सरकार ने सिर्फ अपनी नाकामियां छिपाने के लिए ही महाराष्ट्र बंद का आयोजन किया। फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार में अगर तनिक भी नैतिकता है तो वो किसानों के लिए पैकेज की घोषणा करे।

फडणवीस ने पुलिस को बताया मूकदर्शक

फडणवीस ने पत्रकारों से कहा कि महाराष्ट्र बंद का निर्णय राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया था। आज सुबह से ही आंदोलन में राज्य सरकार की मशीनरी का दुरुपयोग किया गया। पूरे आंदोलन के दौरान पुलिस की भूमिका सिर्फ मूकदर्शक की रही। फडणवीस ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर की घटना निंदनीय है। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए महाराष्ट्र बंद आंदोलन का सहारा लिया है।

यह भी पढ़ें: भारत माता के उद्घोष से गूंज उठेगा यूपी का हर गांव, निकलेगी तिरंगा यात्रा

पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में इससे पहले गोवारी कांड और मावल कांड हो चुके हैं। इसी तरह राजस्थान में भी किसानों पर लाठियां बरसाई गईं, लेकिन राज्य सरकार ने कभी भी इसकी निंदा तक नहीं की। राज्य सरकार को किसानों की अगर इतनी ही चिंता है तो किसानों के लिए अलग से पैकेज की घोषणा करे।