बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र में रूपईडीहा मार्ग पर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने से टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार दोपहर नानपारा निवासी जूता व्यवसायी अरशद रजा उर्फ ताजू व्यावसायिक कार्य से रूपईडीहा गये थे। शाम को वापसी के समय नानपारा-रूपईडीहा मार्ग पर सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से उनकी बाइक की टक्कर हो गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में रजा (35) और सुरेंद्र वर्मा (20) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी जबकि अरुण वर्मा (18) गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। घायल युवक को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					