बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिली वाई कैटगरी की सुरक्षा, जानें क्यों

पिछले कई दिनों से कथावाचक और बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चर्चा में बने हुए हैं। वे देश के कई राज्यों में जाकर कथाओं का आयोजन कर चुके हैं। हालही में बिहार के पटना में उनकी पांच दिनों की कथा ने खुद सुर्खियां बटोरी थीं। इस कार्यक्रम को लेकर जमकर राजनीति भी हुई थी। इस दौरान जमकर भीड़ उमड़ी थी।

देश के अन्य राज्यों में भी मिलेगी सुरक्षा

वहीं इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार को बाबा की सुरक्षा को लेकर चिंतित भी है। इसी के तहत एमपी की शिवराज सरकार ने बागेश्वर बाबा को ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा देने का आदेश दिया है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने देश के अन्य राज्यों की सरकारों को भी पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि जब भी धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री उनके राज्य आएं तब उन्हें ‘Y’कैटेगिरी का सिक्योरिटी कवर दिया जाए।

यह भी पढ़ें: संसद भवन के उद्धाटन पर सियासी जंग जारी, केंद्र सरकार को मिला 4 विपक्षी दलों का साथ

सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे 11 सुरक्षाकर्मी

बता दें कि ‘Y’श्रेणी की सुरक्षा देश में तीसरे स्तर की सुरक्षा होती है। बाबा बागेश्वर को मिली “Y” कैटेगरी की सुरक्षा में कुल 11 सुरक्षाकर्मी शामिल किए जाएंगे। इस श्रेणी की सुरक्षा में दो पीएसओ (निजी सुरक्षागार्ड) भी होंगे। यह सुरक्षा उन लोगों को दी जाती है जिनपर पर खतरा होता है। बाबा बागेश्वर के देशभर में हो रहे आयोजनों में जुट रही भीड़ के मद्देनजर उन्हें यह सुरक्षा दी गई है।