बदायूं, कादरचौक: जनपद बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र के ग्राम जरासी से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां तीन युवकों ने अवैध तमंचों के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवकों ने यह फोटो गांव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से इंटरनेट पर साझा की, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो गया है। वायरल फोटो में तीनों युवक खुलेआम अवैध हथियारों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।
स्थानीय पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। कादरचौक थाना पुलिस वायरल फोटो और आरोपियों की पहचान की प्रक्रिया में जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार, वायरल युवक ग्राम जरासी के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस जल्द ही इस मामले में सख्त कार्रवाई कर सकती है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine