अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण की नई तस्वीरें जारी कर दी गयी हैं। राम मंदिर के गर्भगृह का कार्य अंतिम अब अपने अंतिम दौर में है। प्रथम तल में पिलर का कार्य लगभग 50% पूरा हो गया है। नवंबर महीने तक भूतल पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। भूतल में संगमरमर का फर्श भी लगभग बन चुका है। इस साल के अंतिम महीने दिसंबर तक प्रथम तल भी पूरा करने की तैयारी है। जनवरी में रामलला गर्भगृह में विराजमान होंगे।
राम मंदिर तेज गति से बनकर तैयार हो रहा है। करीब हर सप्ताह में निर्माण कार्य की जानकारी देने के लिए तस्वीरें जारी की जाती हैं और समय-समय राम मंदिर निर्माण समिति की बैठकें होती रहती हैं जिसमें निर्माण कार्यों को लेकर जांच समीक्षा की जाती है। बताया जा रहा है कि अगले 100 दिन में राममंदिर उद्घाटन के लिए तैयार हो जाएगा। श्रीराम मंदिर निर्माण समिति ने मंदिर व मंदिर से जुड़े कार्यों की समय सीमा निर्धारित कर दी है। अब मंदिर निर्माण में मजदूरों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।
करीब 3,000 मजदूर दिन-रात मिलकर राममंदिर को आकार देने में जुटे हुए हैं। 10 जनवरी तक सभी कार्यों को पूरा करने की योजना है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राममंदिर का भूतल पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाए, इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। वहीं यात्री सुविधाएं विकसित करने को लेकर भी प्रशासन अब सख्त हो गया है। 100 दिन के अंदर राममंदिर समेत अन्य यात्री सुविधाएं विकसित करने का खाका तैयार किया गया है।
मंदिर के साथ यात्री सुविधा केंद्र, पार्किंग, श्रीराम जन्मभूमि पथ, ओवरब्रिज आदि सुविधाओं को भी इन 100 दिनों में पूरा करने की तैयारी है। इसके लिए हर 15 दिन पर बैठकें होती रहेंगी। मंदिर निर्माण समिति व ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी सामंजस्य बनाकर योजनाओं की समीक्षा व मानीटरिंग करेंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine