अयोध्या। सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे हाउस अरेस्ट किये गये हैं। कोतवाली नगर पुलिस ने उनके शहर के आवास अंगूरी बाग में पवन पांडे को नजरबंद किया। पवन पांडे आज कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या नया घाट जाने वाले थे।

जानकारी के मुताबिक मीडिया के सामने राम की पैड़ी निर्माण में भ्रष्टाचार का लगाना चाह रहे थे आरोप । मुआवजा प्रकरण में धर्मपुर के किसानों के साथ भी करना था कार्यक्रम। पुलिस ने पवन पांडे को उनके आवास पर ही किया नजरबंद।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine