राष्ट्रीय सुरक्षा पर लखनऊ विश्वविद्यालय में जागरूकता संगोष्ठी सम्पन्न

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में “राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के दायित्व एवं कर्तव्य” विषयक एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. मनोज अग्रवाल ने की जबकि मुख्य वक्ता भारत भारती के राष्ट्रीय कार्यध्यक्ष विनय पत्राले रहे।

विनय पत्राले ने कहा कि भारत की सैन्य शक्ति और सामाजिक समरसता ही उसकी असली ताकत है। पाकिस्तान भारत की प्रगति से परेशान है और आतंकवाद के सहारे विघटनकारी प्रयास कर रहा है, लेकिन हर नागरिक को सजग रहते हुए एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना से कार्य करना चाहिए।

  • शिक्षकों और विद्यार्थियों ने निभाने का लिया संकल्प

प्रो. मनोज अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर संयम बरतने और अफवाहों से बचने की अपील करते हुए कहा कि सेना पर पूरा विश्वास रखें और गलत जानकारियों को साझा न करें।

इस अवसर पर डॉ. ईशदीप कौर, डॉ. बी. के. भारद्वाज, प्रो. पवन मिश्र, डॉ. गौरव सिंह, डॉ. हरनाम सिंह सहित कई वक्ताओं ने विचार रखे। सभी ने देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता के लिए सतर्क और सजग रहने का आह्वान किया। शोध छात्रों व विद्यार्थियों ने देश सेवा का संकल्प लिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...