असम में बुधवार की सुबह 7.51 मिनट पर आए भयावह भूकंप का असर असम समेत पूरे पूर्वोत्तर व पश्चिम बंगाल में भी देखा जा रहा है। भूकंप के बाद आई तस्वीरें तबाही की कहानी बयां कर रही है। गुवाहाटी के विभिन्न हिस्सों में नुकसान की खबरें सामने आई हैं।
असम में एक घंटें में पांच बार गोली धरती
असम में कुल पांच भूकंप महसूस किया गया है। पहला भूकंप 7 बजकर 51 मिनट 25 सेकेंड पर 6.4 तीव्रता का, दूसरा भूकंप 08 बजकर 13 मिनट 21 सेकेंड पर 4 तीव्रता का, तीसरा भूकंप 08 बजकर 25 मिनट 40 सेकेंड पर 3.6 तीव्रता का, चौथा भूकंप 08 बजकर 34 मिनट 14 सेकेंड पर 3.1 तीव्रता का औऱ पांचवां भूकंप 08 बजकर 44 मिनट 33 सेकेंड पर 3.6 तीव्रता का दर्ज हुआ है।
राजधानी गुवाहाटी के भेटापाड़ा में दीवार गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गुवाहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। भूकंप के जोरदार झटका से काफी नुकसान हुआ है। भूकंप के बाद आई तस्वीरें तबाही की कहानी बयां कर रही है। गुवाहाटी के खानापाड़ा स्थित पांच सितारा होटल ताज विवांद में भी काफी नुकसान हुआ है। उलुबारी इलाके में स्थित सिग्नेचर नामक बिल्डिंग का वाटर टैंक फट गया, जिसके चलते पानी छत होते हुए कमरों में फैल गया। बिल्डिंग के आसपास दीवारों का मलवा आसपास में फैल गया है। इसी तरह गुवाहाटी के विभिन्न हिस्सों में भी नुकसान की खबरें सामने आई।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने सरकार को बताया अंधा, लोगों को बताया कोरोना से जंग लड़ने का तरीका
भूकंप का एपी सेंटर शोणितपुर जिला के तेजपुर में स्थित था जिसकी वजह से इलाके में काफी नुकसान हुआ है। मुख्य रूप से भूकंप आने के बाद जमीन के अंदर से काफी दबाव बढ़ा जिसके चलते कुछ क्षेत्रों में जमीन में दरार आ गयी, जबकि कई गांवों में खेतों में जमीन से पानी निकल रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग नुकसान का आंकलन करने में जुटा हुआ है। दूर-दराज के इलाकों में कितनी तबाही हुई है, इसकी जानकारी धीरे-धीरे सामने आ रही है। असम राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के साथ ही अन्य एजेंसियां भी भूकंप के बाद राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है।