चारा घोटाला मामले में लालू की ओर से हुई बहस

चारा घोटाला के सबसे बड़े आरसी-47ए-96 मामले में लालू प्रसाद की ओर से बहस जारी है। उनके अधिवक्ता प्रभात कुमार ने गुरुवार को भी आंशिक बहस की। यह बहस शुक्रवार को भी जारी रहेगी। बहस के दौरान सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह भी उपस्थित थे।

दूसरी ओर, मामले में गुरुवार को डॉ उमेश चंद्र सिंह की ओर से बहस हुई। डॉक्टर ने अदालत को बताया कि आपूर्तिकर्ता के बिल पर माल प्राप्ति का सर्टिफिकेट दिए थे। डॉक्टर ने बताया कि माल प्राप्त हुआ तभी हमने सर्टिफिकेट दिया। डॉक्टर ने बताया कि ट्रक से माल आया था जबकि माल ढोने के लिए इस्तेमाल किए गए नंबर की जांच करने पर डीटीओ ने जांच में पाया था कि स्कूटर और ऑटो से माल ढोया गया है। यह मामला पशुपालन घोटाला आरसी-47 ए/96 डोरंडा कोषागार से 139. 35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का है। इस मामले में लालू सहित कई राजनीतिज्ञ, सचिव स्तर के पूर्व अधिकारी, डॉक्टर और आपूर्तिकर्ता सहित 110 आरोपितों की ओर से बहस चल रही है।