अपना दल पार्टी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और मिर्ज़ापुर जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने हाल में ही रिलीज़ हुई वेब सीरीज ‘मिर्ज़ापुर 2’ पर ऐतराज़ जताया है।
अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट कर कहा कि “माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में मिर्ज़ापुर विकासरत है।यह समरसता का केंद्र है। ‘मिर्ज़ापुर 2’ नामक वेब सीरीज के ज़रिए इसे हिंसक इलाक़ा बताकर बदनाम किया जा रहा है।इस सीरीज़ के माध्यम से जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है।”
यह भी पढ़े: ‘मिर्जापुर 2’ के इन डायलॉग्स को सुन कर आप भी हो जायेंगे वेब सीरीज देखने को मजबूर
अनुप्रिया ने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि “मिर्ज़ापुर ज़िले की सांसद होने के नाते मेरी माँग है कि इसकी जाँच होनी चाहिए और इसके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए।”
दरअसल यह वेब सीरीज पूर्वांचल के व्यापार और राजनितिक गठजोड़ को दर्शाती है, पूर्वांचल में दो समाज हैं एक उच्च वर्गीय और एक निम्न वर्गीय, मध्यम वर्गीय समाज वहां गायब है इसलिए बड़े उद्योग होने के बाद भी वहां विकास न होना एक बड़ी वजह है।
वेब सीरीज में दर्शाई गई इन्ही बातों पर आपत्ति जताई है।मिर्ज़ापुर संसद ने कहा कि जिला अब विकास के पथ पर अग्रसर है।