अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को बुंदेलखंड की धरती बांदा से अपना चुनावी अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर अनुप्रिया पटेल ने बुंदेलखंड के महापुरुषों एवं योद्धाओं को नमन करते हुए 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से कमर कस करके उतरने का आह्वान किया। पटेल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2022 में हमें बुंदेलखंड की धरती पर भी अपना दल (एस) का खाता खोलना है।

पटेल ने कहा कि यह चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। हम सभी को इस पर मंथन करने की जरूरत है। आप हर चौक-चौपाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों पर चर्चा करने की जरूरत है। हमें इस पर भी मंथन करना है कि पूर्ववर्ती सरकारों ने आपको क्या दिया और आज केंद्र की एनडीए व प्रदेश की भाजपा व अपना दल एस की सरकार आप सभी को क्या दे रही है। पिछले 5 साल में आपको क्या मिला और क्या मिलने वाला है। इस पर फोकस करने की जरूरत है। बुंदेलखंड में विकास के लिए यहां पर डिफेंस कॉरिडोर विकासित हो रहा है। रोजगार एवं आवागमन को तेज गति देने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है। इन मेगा परियोजनाओं के मूर्तरूप लेने से बुंदेलखंड में रोजगार की नई संभावनाओं का पदार्पण होगा।
पटेल ने कहा कि पार्टी के संस्थापक यशकायी डॉ.सोनेलाल पटेल जी के विचारों को आत्मसात करने वाली पार्टी अपना दल (एस) निरंतर कमेरों, वंचितों, पिछड़ों, आदिवासी भाइयों के हक-हुकूक के लिए संघर्ष कर रही है। अपना दल (एस) की तरफ से हमने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाया। आप सबकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज आयोग को संवैधानिक दर्जा प्राप्त हो चुका है।
पटेल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपका मात्र एक ही लक्ष्य होना चाहिए-डॉक्टर साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना। आप डाक्टर साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाइए, सफलता खुद ब खुद आपके कदम चूमेगी। बांदा आगमन के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय नेता का जगह-जगह फूलों की बारिश कर स्वागत किया। रैली में डॉ. सोनलाल पटेल के पुराने साथी शकील आरफी ने पार्टी की सदस्यता ली।
‘हिन्दुत्व की तुलना आतंकवादी संगठनों से करना सौ करोड़ हिन्दुओं का अपमान’
मंच पर जेल राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रामलखन पटेल, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, पार्टी के बुन्देलखण्ड प्रभारी पटेल कालिका प्रसाद निरंजन, जिलाध्यक्ष रामनरेश पटेल, जिला पंचायत सदस्य मीरा बाई पटेल, विधानसभा अध्यक्ष श्याम बाबू पटेल, महिला मंच की प्रदेश पदाधिकारी अंकिता सचान, कानपुर महानगर अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव, सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। संचालन राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह पटेल तथा कृष्णेन्दू पटेल ने संयुक्त रूप से किया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine