अभिनेता अनुपम खेर अपने लेटेस्ट ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। देश में आय दिन बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों की बीच अनुपम खेर ने एक वरिष्ठ पत्रकार के ट्वीट ,जिसमें उन्होंने देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सरकार पर निशाना साधा था को रीट्वीट करते हुए लिखा-‘ये कुछ ज़्यादा ही हो गया।आपके स्टैंडर्ड से भी। कोरोना एक विपदा है। पूरी दुनिया के लिए।हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया। सरकार की आलोचना ज़रूरी है। उनपे तोहमत लगाइए। पर इससे जूझना हम सबकी भी ज़िम्मेदारी है। वैसे घबराइए मत। आएगा तो मोदी ही!! जय हो!।’

सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें खरी-खरी सुना रहे है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा-‘अनुपम जी किसी को फॉलो करना अच्छी बात है, लेकिन इस भीषण आपदा में महाकुंभ और बंगाल में हो रही रैलियों को आप कहाँ तक उचित ठहराते है!’

तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-‘आपके घर वालों को आईसीयू, ऑक्सीजन वगैरह सब आसानी से मिल जायेगा, लेकिन आप अस्पताल के बाहर रोते हुए लोगों को एक बार देखिये या उन्हें देखिये जिन्होंने अपनों को खो दिया।’
यह भी पढ़ें: भारत के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने बढ़ाया मदद का हाथ , गूगल ने भी किया बड़ा ऐलान
सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले अनुपम खेर अपने इस ट्वीट की वजह से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine