मुंबई में बिजली गुल होने पर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कही ये बात

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बहुत बड़े हिस्से में सोमवार को ग्रिड फेल होने के कारण बिजली चली गई। इससे मुंबई और आस-पास के महानगर क्षेत्र में जनजीवन पर गंभीर असर पड़ा। इस पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कहा कि वह डोंगल के माध्यम से इंटरनेट से जुड़े हैं, ताकि अपने प्रशंसकों से संपर्क कर सकें। उन्होंने सभी से धैर्य रखने और शांत रहने की अपील की।

78 वर्षीय अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सोमवार को ट्वीट किया-‘पूरे शहर की बिजली चली गई है..किसी तरह इस मैसेज को मैनेज कर पाया हूं.. शांत रहें सब ठीक हो जाएगा।’

वहीं अभिषेक बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर नोट लिखकर याद दिलाया कि यह 2020 है और कुछ भी हो सकता है। अभिषेक बच्चन ने मजाकिया अंदाज में नोट साझा कर लिखा-‘हाहाहा, 2020,हैशटैग यूगॉटटूलवदइंटरनेट।’ नोट में जूनियर बच्चन ने लिखा-‘हर कोई इतना हैरान क्यों है? यह 2020 है। किसी को बिजली बंद करनी पड़ी।’

राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने ट्विट करके जानकारी दी है कि रेलवे सेवा फिर से शुरू हो चुकी है और अन्य आपातकालीन सेवाएं जैसे अस्पताल शुरू की जा रही हैं।

मुंबई में शहर को बिजली की आपूर्ति करने वाले प्लांट का ग्रिड फेल हो गया। शहर के पूर्वी, पश्चिमी, उपनगर और ठाणे के कुछ हिस्सों में बिजली गुल हो गई। इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रिड फेल होने के करीब एक घंटे बाद नवी मुंबई समेत वेस्टर्न उपनगर के कुछ हिस्सों में बिजली आ गई। बाकी इलाकों में बिजली आपूर्ति को फिर से चालू करने की कोशिश की जा रही है। ग्रिड फेल होने का असर मुंबई लोकल पर भी पड़ा है।