फिल्म वेलकम 3 (वेलकम टू द जंगल) इस साल के अंत में रिलीज नहीं होगी। नई रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म पहले 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी।
वेलकम 3 में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पाटनी जैसे कलाकार नजर आएंगे।
वेलकम 3 से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा करते हुए कहा- फिल्म वेलकम 3 को बड़े पैमाने पर शूट किया गया है। फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल मई में ही पूरा हो गया था। फिल्म में वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है, जिस पर काम होना अभी बाकी है। फिल्म को इसी साल के 20 दिसंबर में रिलीज करना मुमकिन नहीं है।
वेलकम 3 से पहले वेलकम सीरीज की दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। पहली फिल्म वेलकम 2007 में और दूसरी फिल्म वेलकम बैक 2015 में रिलीज हुई थी।
दोनों ही फिल्मों को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट और फिरोज नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था। वेलकम 3 को बागी 2 और बागी 3 फेम डायरेक्टर अहमद खान डायरेक्ट करेंगे। कहानी फरहाद सामजी ने लिखी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine