एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं। ना सिर्फ एक एक्टर बल्कि एक प्रोड्यूसर के तौर पर भी उनकी पाइपलाइन में कई सारी फिल्में हैं। उन्होंने कई सारी फिल्में प्रोड्यूस की हैं। अब इसी लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। अजय देवगन ने प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ ‘गोबर’ फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। यह एक कॉमेडी फिल्म है।

फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी सबल शेखावत को दी गई है। सबल शेखावत एक जाने माने एड फिल्ममेकर हैं। फिल्म की कहानी लिखने का काम सबल के साथ मिलकर संबित मिश्रा करेंगे। फिल्म की कास्ट को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि फिल्म में अजय देवगन भी किरदार निभा सकते हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए अजय देवगन ने कहा, ‘फिल्म की कहानी यूनीक और काफी मजेदार है। मुझे विश्वास है कि ये लोगों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब होगी। हम लोगों पर इस फिल्म के प्रभाव को लेकर आश्वस्त हैं। हम दर्शकों को हंसाना, रिलैक्स करना और खुशी देना चाहते हैं।’
यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, किया वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान
अजय देवगन ने हाल ही में 90 के दौर के सबसे बड़े शेयर मार्केट घोटाले पर बनी फिल्म ‘द बिग बुल’ प्रोड्यूस की है। फिल्म को लोगों से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में अभिषेक बच्चन, इलियाना डीक्रूज और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार हैं। अगर एक्टिंग फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन जल्द ही एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और राम चरण जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी फिल्म मैदान भी रिलीज को तैयार है। दोनों फिल्मों के अलावा अजय अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर ‘मेडे’ फिल्म बना रहे हैं। अजय ना केवल फिल्म के एक हीरो हैं बल्कि वे फिल्म का डायरेक्शन भी कर रहे हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine